ताज़ा खबरें
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

कोलकाता: तेलुगू देशम पार्टी के प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद कहा कि विपक्ष के सम्मेलन की नयी तारीखों की घोषणा शीघ्र की जाएगी। उन्होंने बताया कि 22 नवम्बर को होने वाला विपक्ष का सम्मेलन स्थगित कर दिया गया है। नायडू ने कहा कि ममता जी के साथ काफी अच्छी बातचीत हुई, हमारे ऊपर देश को बचाने की जिम्मेदारी है। अर्थव्यवस्था खतरे में है और बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है। हम सीबीआई की मामला सदन में लेकर आएंगे। विपक्ष का एकजुट होना लोकतात्रिंक मजबूरी है।

वहीं ममता बनर्जी ने कहा कि सभी महागठबंधन का चेहरा हैं। हम पूरी तरह से साथ हैं। इससे पहले भी हमने चर्चा की थी। हम एक और बैठक करेंगे। पहले केजरीवाल के साथ कुछ मतभेद थे। चुनाव के बाद विपक्ष मुलाकात करेगा। देश को बचाने के लिए हम सभी बीजेपी के खिलाफ एकजुट होंगे। इससे पहले, नायडू ने कई विपक्षी नेताओं के साथ मुलाकात की।

इनमें राहुल गांधी, बहुजन समाज पार्टी प्रेसिडेंट मायावती, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनके पिता और पार्टी के मार्ग दर्शक मुलायम सिंह यादव, दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी चीफ अरविंद केजरीवाल, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष शरद पवार, नेशनल कॉन्फ्रेंस चीफ फारुक अब्दुल्ला, डीएमके नेता एमके स्टालिन के साथ ही सीपीआई और सीपीएम के नेता शामिल हैं।

वे बेंगलुरू जाकर कर्नाटक के मुख्यमंत्री और जनता दल (सेक्युलर) एचडी कुमारस्वामी और उनके पिता और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा से भी मिले। सीबीआई की जांच रोकने के नायडू के कदम की सार्वजनिक तौर पर ममता की तरफ से तारीफ करने और उसे पश्चिम बंगाल में भी लागू करने के तीन दिन बाद नायडू से उनकी बैठक हुई है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख