ताज़ा खबरें
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के कोलकाता के सबसे ऊंची रिहायशी इमारत में आग लग गई। आग इमारत के 42वें फ्लोर पर लगी थी। बताया जा रहा है कि इस बिल्डिंग में कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद दमकल की तीन गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची। यह घटना शाम पांच बजे की है। यह बिल्डिंग कोलकाता के अर्टियल चौरंगी रोड पर स्थित है। यह बिल्डिंग 879 फीट ऊंची है और इसमें 63 फ्लोर हैं। यह देश की सबसे ऊंची रिहायशी इमारतों में से एक है। कोलकाता के मेयर और फायर सर्विस मिनिस्टर घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।

मेयर ने बताया कि एयरकंडीशन लगाने के लिए वेल्डिंग का काम चल रहा था और इस दौरान आग लगी। टीवी चैनल से बात करते हुए सुरक्षाकर्मी ने कहा कि मैंने देखा कि सुरक्षा के लिए लगाए गए नेट पर आग लग गई है। हालांकि बताया जा रहा है कि कोई भी मजदूर अंदर मौजूद नहीं था। इस बिल्डिंग के निर्माण का कार्य वर्ष 2008 से चल रहा है। कुछ समय में शहर के कई इलाकों में आग लगने की घटनाएं सामने आईं हैं।

गौरतलब है कि 12 नवंबर को कोलकता स्कूल ऑफ टूपिकल मेडिसन में आग लगी थी। अक्टूबर तीन को कोलकाता मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में आग लगी थी 200 मरीजों को अस्पताल से निकाला गया। इस आगजनी से करीब पांच करोड़ का नुकसान हुआ था। 16 सितंबर को बगरी मार्केट की इमारत में आग लगी थी जिसमें सैकड़ों दुकानें जलकर खाक हो गई थी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख