कोलकाता: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के हरिदेवपुर से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। मीडिया रिर्पोटस के मुताबिक, हरिदेवपुर में एक प्लास्टिक बैग में 14 नवजात बच्चों के कंकाल मिले हैं। बताया जा रहा है कि ये कंकाल हरिदेवपुर के एक खाली प्लॉट में थे। जमीन की खुदाई के दौरान 14 बच्चों के कंकाल बरामद हुए। इस प्लॉट को एक रियल एस्टेट कंपनी ने हालही में खरीदा है, जहां मजदूर खुदाई कर रहे थे। हालांकि, इनमें कितने लड़के और कितनी लड़कियों के कंकाल हैं इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है।
घटना की जानकारी मिलते ही कोलकाता पुलिस तुरंत हरकत में आ गई है। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। कोलकाता के मेयर सोवान चटर्जी ने कहा, 'ये 14 शव प्लास्टिक से अलग-अलग लपेटे हुए थे और इन्हें दो बेगों में भरा हुआ था। अभी पूरे इलाके में और तलाशी की जाएगी, ताकि यह पता लग पाए कि कहीं और तो शवों को नहीं छुपाया हुआ है। ऐसा लगता है कि इन शवों पर केमिकल लगाया हुआ है।' एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के हवाले से मीडिया रिपोर्टा में कहा गया है, 'इस मामले के पीछे आसपास का कोई अबॉर्शन रैकेट हो सकता है।
हमें अभी इसके बारे में बिल्कुल भी जानकारी नहीं है कि ये शव कहां से आए हैं। शुरुआती सबूतों और परिस्थिति को देखते हुए यह लग रहा है कि यह प्लॉट खाली पड़ा था, इसलिए इन शवों को यहां गाढ़ दिया गया।'