ताज़ा खबरें
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के उत्तरी क्षेत्र में ऑनलाइन किलर गेम 'मोमो चेलैंज खेलते हुए आत्महत्या करने के दो मामले सामने आने के बाद राज्य प्रशासन ने इस चुनौती से निपटने के लिए एहतियाती कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। एक अधिकारी ने बताया कि जिलों के पुलिस थानों में दिशा-निर्देश भेजने के अलावा प्रशासन ने शैक्षिण संस्थानों से छात्रों की गतिविधियों पर नजर रखने को भी कहा है।

उन्होंने कहा, 'मोमो चेलैंज की घटनाएं हर दिन बढ़ रही है। 'ब्लू व्हेल चेलैंज के बाद अब हम किलर 'मोमो गेम चेलैंज से उत्पन्न खतरे का सामना कर रहे हैं। मामले पर नजर बनाए रखने के लिए जिले में अधिकारियों को सतर्क किया गया है। दार्जिलिंग जिले में कुर्सियांग में मनीष सर्की (18) ने 20 अगस्त को और अदिती गोयल (26) ने उसके अगले दिन कथित तौर पर 'मोमो चेलैंज स्वीकार करते हुए आत्महत्या कर ली थी।

अधिकारी ने कहा कि किलर गेम खेलने का अनुरोध मिलते ही तत्काल स्थानीय पुलिस थानों को जानकारी दी जाए।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख