कोलकाता: पश्चिम बंगाल की जलपाईगुड़ी की रहने वाली कॉलेज की एक छात्रा ने बुधवार को अज्ञात कॉलर के खिलाफ पुलिस से शिकायत करते हुए कहा है कि उसने नए वर्चुअल सुसाइड गेम ‘मेमो गेम’ चेलैंज में शामिल होने के लिए उसे उकसाया। द सन के मुताबिक, 'मेमो' एक ऐसा नया व्हाट्सएप सुसाइड गेम है जिसने ऐसा माना जा रहा है कि एक 12 वर्षीय बच्ची की जान ले ली। कई देशों के पुलिस बल 'मेमो गेम' को लेकर चिंता जाहिर कर चुके हैं। यह बिल्कुल ब्ल्यू व्हेल चैलेंज की तरह ही है जिसके चलते रूस में 130 खुदकुशी के मामले सामने आए।
मैक्सिकन स्टेट ऑफ टबास्को के कम्प्यूटर क्राइम इन्वेस्टिगेशन यूनिट के अनुसार, इस गेम की शुरुआत फेसबुक पर हुई जहां पर सदस्यों को अनजान नंबर से चैलेंज किया जाता था। मोमो की तरफ से एक महिला की तस्वीर का इस गेम में इस्तेमाल किया जाता है जिसकी तस्वीर काफी विचित्र होती है और उसकी उभरी हुई आंख जापानी कलाकार मिदोरी हयासी की कलाकृति से ली गई है, जिनका इस गेम से कोई भी संबंध नहीं है।
अपनी शिकायत में जलपाईगुड़ी की फर्स्ट ईयर की छात्रा ने कहा कि उसकी अपनी मां के साथ झगड़ा होने के बाद उसने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था कि वह अपनी जान देना चाहती है। उसके फौरन बाद उसके मोबाइल फोन के पर एक अज्ञात नंबर से व्हाट्सएप मैसेज आया। उसमें उसे मेमो गेम चैलेंज के लिए इनवाइट किया गया था। उसने बताया कि जब उसने भेजने वाले की पहचान पूछी तो उसने मौखिक रूप से उसे बताया।
उसके बाद सहमी इस छात्रा ने अपने बड़े भाई को इस बारे में बताया। जिसके बाद भाई ने ऐसे किसी गेम में शामिल होने से उसके मना किया। उसके बाद उसने पुलिस को इस बात की सूचना दी। पुलिस ने बताया कि इस बारे में जांच शुरू कर दी गई है।