ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की ममता सरकार ने साल 2018 में होने वाले पंचायत चुनावों से पहले राज्य के सभी पंचायत क्षेत्रों में गाय बांटने का फैसला किया है। राज्य के पशु संसाधन विकास मंत्री स्वप्न देबनाथ ने कहा कि पंचायती क्षेत्रों में रहने वाले हर परिवार को एक गाय दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस परियोजना से ग्रामीण परिवार आत्मनिर्भर बन सकेंगे साथ ही साथ दूध उत्पादन भी बढ़ेगा।

उन्होंने कहा कि जल्दी ही गाय देने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी और अगले कुछ महीनों में इसे पूरा भी कर लिया जाएगा। मंत्री स्वप्न देबनाथ ने कहा कि हमें उम्मीद है कि गाय बांटने से हम दूध उत्पादन को बढ़ाने में सफल होंगे। इसलिए हमने गाय को देने का फैसला किया है।

उन्होंने कहा कि पूर्व की लेफ्ट सरकार की तुलना में तृणमूल सरकार के शासनकाल में पश्चिम बंगाल में दूध का उत्पादन 16 फीसदी बढ़ा है। लेकिन यह अब भी कम है जिसे हम बढ़ाना चाहते हैं।

स्वप्न देबनाथ ने कहा कि सरकार के निर्णय के अनुसार, हर परिवार को एक गाय मिलेगी। इस योजना की शुरूआत बीरभूम जिले से होगी। राज्य सरकार ने शुरूआती तौर पर 1000 गायों को देने का लक्ष्य रखा है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख