ताज़ा खबरें
केजरीवाल के खिलाफ कार्यवाही पर रोक से दिल्ली हाईकोर्ट का इंकार
गौतम अडानी पर रिश्वत देने, धोखाधड़ी के आरोप, यूएस में मामला दर्ज

दरभंगा: बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की दरभंगा में हत्या कर दी गई है। मंगलवार (16 जुलाई) की सुबह घर से लाश मिलते ही हड़कंप मच गया। दरभंगा के एसएसपी ने हत्या की पुष्टि की है।

घटना की वजह का अभी खुलासा नहीं

दरभंगा के बिरौल अनुमंडल की अफजल्ला पंचायत के सुपौल बाजार स्थित पैतृक घर में इस वारदात को अंजाम दिया गया है। घर से जीतन सहनी का क्षत-विक्षत शव बरामद किया गया है। घटना के बाद काफी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची है। घटना के पीछे की वजह अभी सामने नहीं आई है।

 मल्लाहों के बड़े नेता माने जाते हैं मुकेश सहनी 

बता दें कि मुकेश सहनी विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक हैं और मल्लाहों के बड़े नेता माने जाते हैं। अभी हाल ही में हुए लोकसभा के चुनाव में उन्होंने तेजस्वी यादव के साथ मिलकर कई सभाओं को संबोधित किया था। मुकेश सहनी की पार्टी ने बिहार की तीन लोकसभा सीटों पर चुनाव भी लड़ा था। तीनों जगह पार्टी हार गई थी।

इस वारदात की जो तस्वीर आई है उसे दिखाया नहीं जा सकता है। शव को देखने से लग रहा था कि किसी धारदार चीज से वार किया गया है। इसके बाद मौत के घाट उतारा गया है। बताया जा रहा है कि मुकेश सहनी के पिता घर में अकेले ही रहते थे। उनके दोनों बेटे मुकेश सहनी और संतोष सहनी बाहर रहते हैं। एक बेटी है जिसकी शादी हो चुकी है। वह भी बाहर ही रहती है।

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख