पटना: पटना हाईकोर्ट के आदेश पर मंदिर तोड़ने गई पुलिस से मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस कोर्ट के आदेश पर हाजीपुर में एक मंदिर तोड़ने गई थी। इस मंदिर का निर्माण कथित रूप से अतिक्रमण से बनाया गया है। विरोध कर रहे लोगों ने आगजनी भी की और पुलिस पर पत्थर फेंके। हिंसा के बाद इलाके में तनाव बना हुआ है। जानकारी के मुताबिक हाई कोर्ट के आदेश पर पुलिस जब मंदिर तोड़ने पहुंची तो स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया। धीरे-धीरे यह विरोध हिंसा में तब्दील हो गया। पुलिस को रोकने के लिए लोगों ने उस पर पत्थर फेंके और एडिशनल एसपी के वाहन को आगे के हवाले कर दिया। हिंसा के बाद इलाके में तनाव बरकरार है।
एसपी ने हाजीपुर के टाउन थाना प्रभारी शंकर झा को लाइन हाजिर कर दिया गया है।