ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

पटना: भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने एक बार फिर वरूण गांधी का नाम उत्तर प्रदेश में पार्टी के चेहरे के रूप में पेश किया है। प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। यहां एक पुस्तक के विमोचन से इतर शत्रुघ्न ने कहा, ‘यह मेरे व्यक्तिगत विचार हैं, पार्टी के नहीं। वरूण युवा, अच्छे और प्रतिबद्ध पार्टी नेता हैं।’ पटना साहिब से सांसद ने हालांकि कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में किसी का नाम आगे लाना है या नहीं यह फैसला पार्टी का संसदीय बोर्ड करेगा। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में वरूण को चेहरा बनाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘संसदीय बोर्ड का फैसला मेरे लिए अंतिम होगा।’ राजनीतिक रूप से संवेदनशील उत्तर प्रदेश में अकसर वरूण गांधी को पार्टी का चेहरा बनाए जाने का समर्थन करने वाले शत्रुघ्न ने कहा कि वह वरूण की तुलना भाजपा के किसी अन्य नेता के साथ नहीं कर रहे हैं, क्योंकि पार्टी में और कई नेता हैं जो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद के योग्य हैं। सांसद ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह को भी उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री पद के लिए समान रूप से योग्य उम्मीदवार बताया। शत्रुघ्न ने सवाल किया, ‘राजनाथ सिंह मेरे करीबी मित्र हैं। वह सभी महत्वपूर्ण पदों पर रहे हैं। वह ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने पार्टी कार्यकर्ता के रूप में काम किया है और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने। राजनाथ सिंह से बेहतर कौन हो सकता है।’

उन्होंने उत्तर प्रदेश में पार्टी के महत्वपूर्ण नेताओं के रूप में अन्य लोगों के साथ-साथ प्रदेश पार्टी प्रमुख केशव प्रसाद मौर्य और गोरखपुर से सांसद योगी आदित्यनाथ का भी नाम लिया। वरिष्ठ पत्रकार संजय कुमार सिन्हा की पुस्तक ‘सुसायड? देयर इज टुमॉरो’ के विमोचन से इतर सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने संवाददाताओं से बातचीत की। यह पूछने पर कि विधानसभा चुनाव में हार को लेकर क्या बिहार में पार्टी नेतृत्व में कुछ बदलाव होगा?, उन्होंने बहुत ही मजेदार अंदाज में पूछा, ‘क्या इसपर अभी भी चर्चा हो रही है। अभी तक बदलाव नहीं हुआ है क्या?’ केन्द्र द्वारा योग को बढ़ावा दिए जाने के संबंध में शत्रुघ्न ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रशंसा की, विशेष रूप से संयुक्त राष्ट्र द्वारा 21 जून को ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ घोषित करने को लेकर। उन्होंने कहा, ‘मैं पिछले 25-30 साल से योग कर रहा हूं। इसे बढ़ावा दिया जाना चाहिए ताकि हमारी युवा पीढ़ी इसे सीखे।’ उन्होंने कहा कि योग मानवता से जुड़ा हुआ है, धर्म से नहीं। केन्द्रीय मंत्रिमंडल में आसन्न बदलाव के दौरान उन्हें मंत्रालय में जगह मिलने की संभावनाओं पर किए गए सवालों के जवाब में शत्रुघ्न ने कहा, ‘फकीर हूं। मुझे कौन पूछता है। उनसे सवाल पूछें जो फैसला करने वाले हैं।’

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख