ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) बिहार में अकेले चुनाव मैदान में उतरेगी। इस चुनाव में पार्टी सुप्रीमों शरद पवार स्टार प्रचारक होंगे। एनसीपी के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि पार्टी बिहार में किसी के साथ गठबंधन नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि हमने बिहार में कांग्रेस और आरजेडी के साथ गठबंधन करके चुनाव में उतरने का प्रयास किया था, लेकिन सीटों को लेकर बात नहीं बन पाई। इसलिए अब एनसीपी बिहार में अकेले चुनाव लड़ेगी। पटेल ने साफ किया कि बिहार चुनाव में एनसीपी महाराष्ट्र में सहयोगी शिवसेना के साथ भी गठबंधन नहीं करेगी।

बिहार विधानसभा चुनाव में एनसीपी सुप्रीमों व पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार भी अपना पावर दिखाएंगे। एनसीपी की ओर से 40 लोगों की सूची जारी की गई है जो पार्टी की ओर से बिहार में चुनाव प्रचार करेंगे। एनसीपी बिहार में कितने सीटों पर चुनाव लड़ेगी अभी यह तय नहीं हो पाया है, लेकिन पार्टी की ओर से प्रचारकों की सूची पहले जारी हो गई है। एनसीपी प्रवक्ता महेश तपासे ने बताया कि बिहार में चुनाव प्रचार के लिए 40 नेताओं की सूची जारी की गई है।

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता व राज्य के अल्पसंख्य विकास मंत्री नवाब मलिक जल्द ही विधानसभा सीट और उम्मीदवारों की सूची भी जारी करेंगे। 

बिहार में एनसीपी के ये हैं चुनाव प्रचारक

बिहार विधानसभा चुनाव में शरद पवार के अलावा सांसद प्रफुल पटेल, सांसद सुनील तटकरे, सांसद सुप्रीया सुले, सांसद फौजिया खान, केके शर्मा, प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नवाब मलिक, राजीव झा, नरेंद्र वर्मा, राजेंद्र जैन, सच्चिदानंद सिंह, ब्रिजमोहन श्रीवास्तव, के. जे. जोसेमन, धीरज शर्मा, सोनिया दुहान, शब्बीर विद्रोही, पुष्पेंद्र मलिक, सीमा मलिक, विरेंद्र सिंह, गोविंद भाई परमार, वेदपाल चौधरी, उमाशंकर यादव, एसपी शर्मा, मुरली मनोहर पांडे, नवलकिशोर साही समेत अन्य नेताओं को स्टार प्रचारक बनाया गया है।

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख