पटना: बिहार में विधान सभा चुनाव से पहले बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल किए गए हैं। इसमें बिहार प्रशासनिक सेवा के 39 अधिकारियों का तबादला किया गया है और अलग-अलग अनुमंडलों में कुल 49 नए अनुमंडल पदाधिकारियों (एसडीओ) की तैनाती की गई है। सरकारी अधिसूचना के अनुसार, भारतीय प्रशासिनक सेवा के 2018 बैच के 10 अधिकारियों की तैनाती की गई है। इन्हें प्रशिक्षण पूरा होने के बाद अनुमंडल पदाधिकारी के पद पर पदस्थापित किया गया है।
सामान्य प्रशासन विभाग ने रविवार को पदस्थापना और तबादले से संबंधित अधिसूचना जारी की। एसडीओ के पद पर तैनात वे पदाधिकारी जिनका कहीं और तबादला नहीं किया गया, उन्हें सामान्य प्रशासन विभाग में योगदान के निर्देश दिए गए हैं।
बिहार प्रशासनिक सेवा के 39 अधिकारियों की सूची
10 आईएएस अफसर की अनुमंडल पदाधिकारी के तौर पर तैनाती
वैभव श्रीवास्तव, एसडीओ आरा सदर
शेखर आनंद, एसडीओ बगहा, पश्चिम चम्पारण
निखिल धनराज निप्पणीकर, एसडीओ जहानाबाद
नितिन कुमार सिंह, एसडीओ पटना सदर
अम्रिषा बैंस, एसडीओ मोहनिया, कैमूर
अभिषेक रंजन, एसडीओ मधुबनी सदर
आशुतोष द्विवेदी, एसडीओ मनिहारी, कटिहार
विनोद दूहन, एसडीओ दानापुर, पटना
साहिला, एसडीओ नरकटियागंज, पश्चिम चम्पारण
प्रतिभा रानी, एसडीओ जमुई