ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

पटना: बिहार में शराबबंदी के बाद नशे के आदी लोग अलग-अलग तरीकों से नशा करने में जुटे रहते हैं। सोमवार रात को गया में ऐसी ही एक घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से बीमार हो गए। डॉक्टरों ने बताया कि इन लोगों ने कोल्ड ड्रिंक के साथ स्प्रिट को मिला कर पी लिया था। साथ ही नशे के लिए कुछ दवाइयां खाई थीं, जो आमतौर पर जानवरों को दी जाती हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक, ये 6 लोग एक शादी में शामिल होने के लिए पहुंचे थे और उसी दौरान नशे के लिए इन्होंने इसे पिया। पुलिस बाकी लोगों की तलाश कर रही है। गौरतलब है कि बिहार के रोहतास जिले में बिहार सैन्य पुलिस (बीएमपी) के एक जवान ने कथित तौर पर शराब नहीं मिलने के कारण जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस के अनुसार, सासाराम स्थित बीएमपी-दो का जवान राजकिशोर शर्मा (34) बीएमपी परिसर स्थित आवासीय कॉलोनी में अपने परिवार के साथ रहता था। शर्मा ने बुधवार रात जहरीला पदार्थ खा लिया।

अचेतावस्था में उसे स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख