ताज़ा खबरें

पटना: बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को कहा कि जब विपक्ष हारने लगता है तो कई प्रकार की मनगढ़ंत बातें करता है और ईवीएम पर भी सवाल उठाने लगता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ईवीएम में गड़बड़ी की कहीं कोई गुंजाइश नहीं है। ईवीएम एक तकनीक है, जिससे चुनाव में पारदर्शिता आई है। हमलोगों को शुरू से उम्मीद है कि केंद्र में एक बार फिर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की ही सरकार बनेगी।

370 धारा हटाने की बात नहीं होनी चाहिए

नीतीश ने कहा कि 370 धारा हटाने और कॉमन सिविल कोड को थोपने की बात भी नहीं होनी चाहिए। अयोध्या मसले का समाधान आपसी सहमति या कोर्ट के आदेश से ही होना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि 1996 में जब पहली बार हमलोगों की पार्टी का भाजपा के साथ गठबंधन हुआ, उस समय से ही इन मसलों पर हमारा पक्ष साफ है। भाजपा का अपना जो पक्ष है, वह एक दल के रूप में है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख