शाहपुर: भाजपा के हाथों में देश का संविधान सुरक्षित नहीं है। देश में आरक्षण समाप्त करने की साजिश रची जा रही है। लोकसभा का यह चुनाव संविधान व आरक्षण बचाने और लालू जी को न्याय दिलाने का है। ये बातें प्रतिपक्ष के नेता व पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भोजपुर के शाहपुर हरिनारायण इंटर कॉलेज के मैदान में भाकपा माले प्रत्याशी राजू यादव के समर्थन में मंगलवार को आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहीं। भाजपा पर निशाना साधते हुए तेजस्वी ने कहा कि भाजपा की जुमलेबाजी से राज्य के गरीब, किसान, युवा, व्यपारी, महिला, छात्र व कर्मचारी तंग आ चुके हैं। हर जगह महागठबंधन के पक्ष में लहर चल रही है।
उन्होंने कहा कि पहले शराब दुकान पर मिलती थी और अब ज्यादा कीमत पर होम डिलिवरी मिल रही है। शराब पकड़ने के चक्कर में पुलिस दौड़ रही है और लोगों का मुंह सूंघ रही है, जबकि अपराधी खुलेआम लूट व हत्या की घटना को अंजाम दे रहे हैं।
नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए तेजस्वी ने कहा कि वे बोले थे कि भाजपा में नहीं जायेंगे। अगर जायेगें तो मिट्टी में मिल जायेंगे। मगर आज तक मिट्टी में तो नहीं मिले। तेजस्वी ने कहा कि चुनाव में जनता मालिक होती है। विरोधी धराशायी होकर गिर पड़े हैं। जनता के कहने पर राजद समर्थित माले प्रत्याशी राजू यादव को विजय की माला भी पहनायी। अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष शिवपरसन यादव ने की और संचालन कांग्रेस नेता श्रीकांत तिवारी ने किया।