ताज़ा खबरें

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश भर के कई राज्यों में रैलियां कर रहे हैं। ऐसे में बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री व लालू प्रसाद यादव की पत्नी राबड़ी देवी ने बिहार के मुजफ्फरपुर में रैली करने पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट करके करारा हमला बोला। राबड़ी देवी ने पीएम मोदी के अलावा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी पलटवार किया है। मंगलवार को राबड़ी ने कई ट्वीट किए। जिसमें उन्होंने कहा, ''बिना हड्डी की ज़ुबान को फालतू चलाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, कभी मासूम बच्चियों की चीख और कराह पर भी दो शब्द बोलिए। दुनिया में कोई छींक भी मारता है तो ट्वीट पेलते है कभी इस पर भी ज़ुबान खोलिए। पलटू कुमार की कारस्तानियों पर आंख बंद उसका साथ ही देना हुआ। समझे कि नहीं?'

राबड़ी देवी ने पीएम मोदी पर बिहार में भाषाई आतंक फैलाने का भी बयान दिया है। उन्होंने लिखा, ''मोदी बिहार आकर भाषाई आतंक फैला रहे है। पद की गरिमा और मर्यादा त्याग सीधे-सीधे गुंडागर्दी पर उतर आए है। ऐसी भाषा तो गली के गुंडो की होती है। विपक्षियों को जेल भेजने की धमकी दे रहे है। सुनो मोदी, हर बिहारी नीतीश की तरह डरपोक नहीं होता। बिहार की जनता तानाशाहों की हेकड़ी निकालना जानती है।''

बिहार के मुजफ्फरपुर में हुए बालिका गृह बलात्कार कांड पर बोलते हुए राबड़ी देबी ने लिखा, ''मोदी आज मुजफ्फरपुर में थे। मुजफ्फरपुर बालिका गृह बलात्कार कांड सबको याद होगा, जहां सत्ता संरक्षण में 34 नादान बच्चियों के साथ जनबलात्कार किया गया। बलात्कारी नीतीश और मोदी के मंत्री और नेता थे। लेकिन एक साल से मोदी ने इस घिनौने और जघन्य कांड पर एकबार भी मुंह खोल निंदा नहीं करी।''

अगले ही ट्वीट में उन्होंने कहा, ''मोदी और नीतीश तो बलात्कारियों के संरक्षक है। नीतीश पर इस कांड की सीबीआई जांच भी चल रही है। इन्हें बचाने के लिए सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद सीबीआई जांच अधिकारी को रातों-रात बदला गया और यहां आकर यह फर्जी आदमी प्रवचन दे रहा है। कुछ शर्म बची है कि नहीं। आजतक मोदी इस कांड पर नहीं बोला।''

राबड़ी देवी ने लिखा, ''मोदी विपक्षियों को जेल की धमकी देगा लेकिन दंगाईयों, बलात्कारियों को मंत्री बनाएगा। अपने जात-बिरादर भाईयों नीरव मोदी, ललित मोदी, आरके मोदी, रेखा मोदी, चौकसी आदि को विदेश भेजेगा। इतना दोहरापन कहां से लाता है ये गुजराती जोड़ा? हार देख ये बौखला गए है जैसे 2015 बिहार चुनाव में बौखलाए थे।''

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख