ताज़ा खबरें

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को यूपी की कन्नौज की रैली में कहा कि वह 'जाति' के नाम पर राजनीति के पक्ष में नहीं हैं। मोदी ने यहां एक चुनावी जनसभा में कहा, ''मैं कभी जाति के नाम पर राजनीति के पक्ष का नहीं हूं। उन्होंने कहा था कि पिछड़ा वर्ग का होने की वजह से विरोधी लोग उन्हें नीच कहते है और बहनजी और अखिलेश ने भी नीच कहा है। इस पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि अपने आप को दलित भी बता चुके है। कुछ भी कहे लेकिन सच्चाई यह है कि वो जन्मजात अगड़े है और कागज़ी पिछड़े है। वोट लेने के लिए वो क्या-क्या बोलते है?

तेजस्वी यादव ने ट्वीट करके कहा है कि मैंने 20 अप्रैल को ही कह दिया था कि अपने आप को नक़ली ओबीसी बताने के बाद नरेंद्र मोदी जी अब अतिपिछड़ा बताएंगे और कल उन्होंने बता भी दिया। अपने आप को दलित भी बता चुके है। कुछ भी कहे लेकिन सच्चाई यह है कि वो जन्मजात अगड़े है और कागज़ी पिछड़े है।

वोट लेने के लिए वो क्या-क्या बोलते है?

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख