पटना: लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में जुटी हैं। वहीं, तेजस्वी यादव की अगुआई में आरजेडी अपने सबसे कद्दावर नेता लालू प्रसाद यादव की कमी को महसूस कर रहा है। वहीं, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने पार्टी अध्यक्ष व पिता लालू प्रसाद यादव से मिलने नहीं दिये जाने पर गुरुवार को वीडियो ट्वीट किया। उन्होंने ट्वीट में कहा है कि 'पिछले दो माह से हमारे परिवार में से किसी को भी मेरे पिता से मिलने नहीं दिया जा रहा है। भाजपाई सरकार गुंडागर्दी पर उतर चुकी है। ईर्ष्या और द्वेष के चलते सारे कानून-कायदों की धज्जियां उड़ायी जा रही है। लालू जी के साथ युद्धबंदियों से भी बदतर अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है।'
मालूम हो कि लालू प्रसाद यादव से परिजनों को मिलने नहीं दिये जाने को लेकर राबड़ी देवी ने नाराजगी जताते हुए चेतावनी दी थी। उन्होंने कहा था कि अस्पताल में उपचाराधीन लालू जी विधि सम्मत हर शनिवार तीन व्यक्तियों से मिल सकते हैं। लेकिन, तानाशाह भाजपाई सरकार ने इस पर भी रोक लगा दी है। मेरे बेटे को भी नहीं मिलने दिया। ये जहरीले लोग लालू जी के साथ साजिश कर उन्हें गंभीर नुकसान पहुंचा सकते हैं।
साथ ही उन्होंने लालू प्रसाद यादव की जान को खतरा बताते हुए कहा था कि अगर गरीब-गुरबा सड़क पर उतर गया, तो अंजाम बुरा होगा।