पटना: बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने रामविलास पासवान को महागठबंधन में वापस आने का न्योता दिया है। तेजस्वी यादव ने कहा कि हम पासवान के साथ बात करने तैयार हैं। वे चाहें तो वापस आ सकते हैं। एक न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान तेजस्वी यादव ने केंद्र में एनडीए में शामिल लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान के बारे में बात करते हुए कहा कि हमारी उनके साथ किसी भी तरह की कोई नाराजगी नहीं है। पासवान ने कभी धोखा नहीं दिया था। इससे पहले तेजस्वी यादव ने ट्विटर के जरिए नीतीश कुमार पर हमला बोला था।
उन्होंने ट्वीट किया कि जब नीतीश चाचा हमारे साथ थे, तब हमारे जनसर्थन के बलबूते विशेष राज्य का दर्जा मांगते थे। लेकिन अब प्रधानमंत्री के बजाए नीति आयोग से याचना कर रहे हैं। वहीं, तेजस्वी यादव ने गुरुवार को बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी द्वारा लालू प्रसाद से तेलुगू देशम पार्टी के सांसदों की मुलाकात पर लालू की जमानत अर्जी रद्द करने की मांग को लेकर जमकर निशाना साधा था। तेजस्वी ने सुशील मोदी से पूछा है कि क्या आप डॉक्टर हैं?
उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए सुशील मोदी पर नकारात्मक राजनीति करने का आरोप लगाया।