ताज़ा खबरें
'हाईकोर्ट के आदेश तक ट्रायल कोर्ट कोई कार्रवाई न करे': सुप्रीम कोर्ट

पटना: विपक्षी पार्टी राजद ने दावा किया कि बिहार में सत्‍तारूढ़ एनडीए में भगदड़ जैसी स्थिति है और सत्तारूढ़ गठबंधन के कई विधायक पाला बदलना चाहते है। राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने यह दावा उन खबरों को खारिज करते हुए किया जिसमें कहा गया है कि अमित शाह के हाल के राज्य दौरे के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जदयू और भाजपा के बीच सीटों का सौहार्दपूर्ण बंटवारा होना तय हो गया है। उन्होंने कहा, एनडीए में न केवल टूट होने वाली है बल्कि यह एक भगदड़ होगी। जल्द ही राजग (एनडीए) में केवल भाजपा ही बचेगी।''

उन्होंने कहा, ‘‘हमने देखा है कि किस तरह से उसकी सबसे पुरानी सहयोगी शिवसेना नाराज है। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू गठबंधन से अलग हो गए। इसी तरह की चीजें बिहार में हो सकती हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख