पटना: बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने को लेकर जेडीयू अब मोर्चा खोलने की तैयारी में है। जेडीयू में इसे लेकर जिस तरह से सुगबुगाहट हो रही है, ऐसा लगता है कि नीतीश कुमार आर-पार की लड़ाई के लिए तैयार है। नीति आयोग के गरवर्निंग काउंसिल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार को विशेष राज्य दर्जा की जोरदार मांग की है। जिसके बाद जेडीयू पार्टी में भी इसके लिए आवाज बुलंद होने लगी है। दिल्ली में आगामी 8 जुलाई को जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक होने जा रही है। इस बैठक में निश्चित तौर पर बिहार को विशेष राज्य दर्जा दिलाने की मांग भी बुलंद की जाएगी।
जेडीयू पर इन दिनों लगातार विशेष राज्य का दर्जा दिलाने को लेकर तंज कसा जा रहा है। आरजेडी और कांग्रेस निशाना साध रहे हैं कि केंद्र की सहयोगी दल होने के बावजूद राज्य को विशेष दर्जा नहीं दिला पा रहे हैं। हालांकि जेडीयू भी लगातार पटलवार कर रही है. लेकिन ऐसा लग रहा है कि नीतीश कुमार इस बार मोर्चा खोलने वाले हैं। नीति आयोग के सामने जिस तरह से इस मुद्दे को उठाया गया है।
जेडीयू तेवर सख्त दिख रहे हैं। एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा स्वीकार करते हुए कहा था कि गठबंधन के साथ काम करने में कुछ परेशानियां होती है। लेकिन हर बात पर समझौता नहीं हो सकता।