ताज़ा खबरें
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

जहानाबाद: पाली थाना क्षेत्र के धमसारा गांव में निर्माणाधीन पावर सब स्टेशन उड़ाने की योजना नाकाम करते हुए पुलिस ने प्रतिबंधित संगठन भाकपा माओवादी के एरिया कमांडर गजेन्द्र यादव समेत चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से दो देसी कार्बाइन, एक देसी कट्टा, छह जिंदा कारतूस और नक्सली साहित्य बरामद किये गये हैं। चारों नक्सलियों में से जोनल कमांडर 13 नवंबर 2005 को हुए जेल ब्रेककांड में शामिल था। एसपी आदित्य कुमार ने रविवार को पुलिस कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि इन नक्सलियों के पास से लेवी वसूली के चार हजार रुपये और दो मोबाइल भी जब्त किये गये हैं। सभी नक्सली पाली थाना क्षेत्र के हैं। गिरफ्तार लोगों में सैदाबाद गांव निवासी गजेन्द्र यादव के अलावा भदसारा गांव निवासी कारु पासवान, टिम्बलपुर गांव निवासी सुदय यादव और फिरोजी गांव निवासी श्यामदेव मोची शामिल हैं। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि पाली थाना क्षेत्र के टिम्बलपुर और सैदाबाद इलाके में ये लोग किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले हैं।

इस पर एएसपी अभियान अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में शकूराबाद थानाध्यक्ष रवीन्द्र यादव, काको थानाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार, पाली थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार, कल्पा ओपी प्रभारी लालबहादुर यादव, कड़ौना ओपी प्रभारी चंदन कुमार, सब इंस्पेक्टर दीपक कुमार और एसएसबी के जवानों को लगाया गया। पुलिस ने फौरी कार्रवाई करते हुए टिम्बलपुर और सैदाबाद गांव की घेराबंदी की। रात में पुलिस आने की भनक लगने के बाद नक्सलियों ने भागने का प्रयास किया। इस दौरान फायरिंग शुरू कर दी। लेकिन चारों ओर से की गयी घेराबंदी के कारण वे भागने में सफल नहीं हो सके। पूछताछ में इन लोगों ने पावर सब स्टेशन उड़ाने की योजना की बात कही।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख