पटना: राज्यस्तरीय सहकारिता सम्मेलन में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा कि कुछ लोगों को बिहार में महागठबंधन की सरकार पच नहीं रही है। जंगलराज का आरोप जनता ने नकार दिया। डॉलर के सहारे बिहार पर कब्जा जमाने की कोशिश को जनता ने नाकाम किया। महागठबंधन की सरकार से बिहार की साख पूरी दुनिया में बढ़ी है। एसके मेमोरियल हॉल में शनिवार को आयोजित सम्मेलन में लालू ने केंद्र पर आरोप लगाया कि रोहित के मामले को दबाने के लिए कन्हैया पर निशाना साधा जा रहा है। भाजपा के लोग राष्ट्रवाद का प्रमाण पत्र बांट रहे हैं। हिंदू, मुस्लिम, सिख व ईसाई के खून में राष्ट्रवाद है। प्रधानमंत्री कहते हैं कि उन्हें हटाने की साजिश हो रही है, इसका खुलासा करना चाहिए। स्वच्छता अभियान का क्या हुआ। जर्सी गाय रूपी रेलवे को दिवालिया बनाने वाले लोग मेक इन इंडिया का नारा देकर विदेश से बोगी लाकर बुलेट ट्रेन चलाने की बात कर रहे हैं।
देश की आर्थिक स्थिति खराब है। हमें स्मार्ट सिटी नहीं, स्मार्ट गांव चाहिए। सहकारी संस्थाओं को सरकार का अभिन्न अंग बताते हुए कहा कि समस्याओं को दूर करने की कोशिश होगी। कार्यक्रम में मौजूद अपने बेटे व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद को झिड़की देते हुए कहा कि अगर बेरोजगार युवकों को एक-एक हजार भत्ता नहीं मिला तो फिर समझना।