ताज़ा खबरें
केजरीवाल के खिलाफ कार्यवाही पर रोक से दिल्ली हाईकोर्ट का इंकार
गौतम अडानी पर रिश्वत देने, धोखाधड़ी के आरोप, यूएस में मामला दर्ज

पटना: बिल्डर अनिल सिंह ने बुधवार को कोतवाली थाने में पूर्व सांसद अनिरुद्द यादव उर्फ साधु यादव के खिलाफ 50 लाख रुपए रंगदारी मांगने की एफआईआर दर्ज कराई है। रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी। कोतवाली थानाध्यक्ष रमेश सिंह ने बताया कि फ्रेजर रोड स्थित मेसर्स पाटलिपुत्र बिल्डर्स के मैनेजर नरेंद्र कुमार चौधरी ने लिखित शिकायत में कहा है कि बुधवार की शाम पौने पांच बजे उनके निदेशक अनिल सिंह को धमकी भरा कॉल आया। कॉल पूर्व सांसद साधु यादव ने किया और कहा कि 50 लाख रुपए रंगदारी दो, नहीं तो जान से मार देंगे। पुलिस ने रंगदारी का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। साधु यादव ने अनिल सिंह के आरोप को खारिज करते हुए कहा कि उनके परिचित प्रेमचंद दिल्ली में रहते हैं। वे इंटीरियर डेकोरेटर हैं। प्रेमचंद व उनकी पत्नी उपासना ने अनिल सिंह के कुम्हार में बन रहे पाटलिग्राम में फ्लैट बुक कराया है।

प्रेमचंद ने भुवनेश्वर में रहनेवाले रिश्तेदार डॉ. उदय भानू के नाम पर फ्लैट बुक कराया है। इसके एवज में अनिल सिंह को 60 लाख रुपए दिए गए। पैसे लेने के बाद भी अनिल इन्हें फ्लैट नहीं दे रहा है। दोनों उनके पास आए और कहा कि अनिल सिंह से आपकी जान-पहचान है। फोन कर फ्लैट देने के लिए कह दें। इसके बाद उन्होंने फोन कर अनिल सिंह से फ्लैट देने की गुजारिश की थी। अनिल सिंह पर धोखाधड़ी के दर्जनभर मामले दर्ज हैं। कई में उसके खिलाफ आरोप-पत्र भी कोर्ट में दाखिल किए गए हैं। वर्तमान मामले की पुलिस छानबीन कर रही है। - डॉ. मो. शिबली नोमानी, डीएसपी कोतवाली

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख