ताज़ा खबरें
पंजाब:प्रदर्शन से पहले किसान नेताओं को हिरासत में लिया, कई नजरबंद
डेटा संरक्षण के नाम पर आरटीआई को कमजोर कर रही सरकार: खड़गे
महाराष्ट्रः बीड के सरपंच हत्याकांड में घिरे मंत्री धनंजय मुंडे ने दिया इस्तीफा
पंजाब सीएम के साथ बैठक रही बेनतीजा, किसान विरोध प्रदर्शन पर अड़े
मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को बीएसपी से किया निष्कासित
पूर्व सीएम राबड़ी ने सस्ती गैस समेत कई मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

मुंबई: एनसीपी अजित पवार गुट के नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री धनंजय मुंडे मंगलवार (4 मार्च) को मंत्री पद से इस्तीफा देंगे। सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उन्हें इस्तीफा देने के लिए कहा है। बीड में सरपंच संतोष देशमुख हत्याकांड में नाम जुडने से सरकार पर उनका इस्तीफा लेने का लगातार दबाव बढ रहा था। दरअसल, सोमवार (3 मार्च) की रात सीएम फडणवीस ने एनसीपी के साथ महत्वपूर्ण बैठक की.।फडणवीस खुद अजित पवार के निवास पर गए थे। माना जा रहा है कि इस बैठक में मुख्यमंत्री ने धनंजय मुंडे को इस्तीफा देने के लिए कहा।

इससे पहले सोशल मीडिया पर चार्जशीट का फोटो वायरल हुआ, जिसमें सरपंच संतोष देशमुख की हत्या का वीडियो बनाने और उन पर पेशाब करने की बात सामने आई। इसके बाद लोगों का गुस्सा और बढ़ गया। इसको देखते हुए सीएम फडणवीस ने एनसीपी की कोर कमेटी के साथ अहम बैठक की।

एक खबर ये भी सामने आ रही है कि महाराष्ट्र सरकार में नागरिक आपूर्ति मंत्री धनंजय मुंडे अपनी बीमारी को आधार बनाकर इस्तीफा दे सकते हैं।

दरअसल, धनंजय मुंडे को बेल्स पाल्सी नाम की एक बीमारी हो गई है, जिसकी वजह से उनको ज्यादा बोलने परेशानी हो रही है। अब अटकलें ये लगाई जा रही हैं कि मुंडे इसी बीमारी को आधार बनाते हुए मंत्री पद से इस्तीफा देंगे। हालांकि ये सिर्फ अटकलें हैं।

बता दें कि महाराष्ट्र के बीड में सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के मामले में महाराष्ट्र सरकार में मंत्री धनंजय मुंडे पर घिरे हुए हैं। विपक्ष लगातार उनके इस्तीफे की मांग कर रहा है। मुंडे पर लगे आरोप के बाद से महायुति की सरकार की फजीहत हो रही है। साथ ही फडणवीस सरकार पर मुंडे के इस्तीफे का दबाव बढ़ता जा रहा है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख