मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा का तीन मार्च से बजट सत्र शुरू होने वाला है। नई सरकार के गठन के बाद यह पहला बजट है। बजट सत्र के हंगामेदार होने के आसार है। महायुति में दरार की अटकलों के बीच रविवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान तीनों दलों के नेताओं ने पत्रकारों के कई सवालों के जवाब दिए। प्रेस वार्ता के दौरान कई बार हल्के-फुल्के माहौल भी देखने को मिले।
संयुक्त प्रेसवार्ता के दौरान अजित पवार और एकनाथ शिंदे पर ऐसा तंज कसा, जिसे सुनकर हर कोई हंस पड़ा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में एकनाथ शिंदे ने कहा कि विधानसभा का सत्र शुरू होने जा रहा है। सरकार नई है, फिर भी टीम पुरानी ही है। सिर्फ हम दोनों (शिंदे और फडणवीस) की कुर्सियों की अदला-बदली हुई है। हालांकि, अजीत दादा की जगह फिक्स है।
इस पर अजीत पवार ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का हाथ पकड़ा और एकनाथ शिंदे की तरफ देखकर बोले- अब आप अपनी कुर्सी फिक्स नहीं रख पाए, तो इसमें मैं क्या करूं?
इस बात पर जमकर ठहाके लगे। फडणवीस ने भी पवार की तरफ हाथ से इशारा कर ठहाका लगाया। फिर फडणवीस ने मामला संभालते हुए कहा- हमारी रोटेटिंग चेयर है।
'हमारे बीच सब कुछ 'ठंडा ठंडा, कूल कूल' है'
इसके बाद मीडिया की ओर से गठबंधन में खटपट को लेकर सवाल पूछा गया तो इस पर सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि आप लोग अपनी ब्रेकिंग न्यूज के लिए हमें लड़ाने की कितनी भी कोशिश कर लें, लेकिन हमारा गठबंधन टूटने वाला नहीं है। फडणवीस ने चुटकी लेते हुए कहा कि इतनी गर्मी में भला कोल्ड वॉर कैसे हो सकता है? हमारे बीच सब कुछ 'ठंडा ठंडा, कूल कूल' है।
पत्रकारों से बात करते हुए सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, कल से बजट सत्र शुरू होने जा रहा है। विपक्ष ने हमें 9 पन्नों का पत्र दिया है। विपक्ष की स्थिति 'हम आपके हैं कौन?' वाली है, 'हम साथ-साथ हैं' वाली नहीं। उन्हें धाराप्रवाह बातचीत का मौका मिला, लेकिन वे चाय में शामिल नहीं हुए। उन्होंने हमें जो पत्र दिया है, वह केवल अखबारों के लेखों पर आधारित है। हम विपक्ष को सदन में बोलने के लिए लंबा समय देंगे।
हमने शिंदे के किसी निर्णय पर रोक नहीं लगाई: फडणवीस
सीएम फडणवीस ने उन रिपोर्टों को खारिज कर दिया जिसमें दावा किया गया था कि उन्होंने अपने पूर्ववर्ती द्वारा लिए गए निर्णयों पर रोक लगाई है। उन्होंने कहा, मैंने शिंदे द्वारा लिए गए किसी भी निर्णय पर रोक नहीं लगाई है। सीएम और उनके डिप्टी ने शिवसेना नेता संजय राउत के उस दावे को भी खारिज कर दिया, जिसमें कहा गया था कि शिंदे ने सुबह 4 बजे पुणे में केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर फडणवीस के खिलाफ शिकायत की थी। शिंदे ने कहा कि शाह भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए के नेता हैं। पवार ने जोर देकर कहा कि यह सुबह 10 बजे की शिष्टाचार मुलाकात थी। फडणवीस ने कहा कि वह भी बैठक में मौजूद थे।