ताज़ा खबरें
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

मुंबई: महाराष्ट्र की 11 सीटों पर चौथे फेज में सोमवार (13 मई) को वोटिंग हुई। इस बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) गुट ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। एनसीपी शरद पवार गुट ने आरोप लगाया कि पुणे के एक स्ट्रॉन्गरूम के सीसीटीवी कम से कम 45 मिनट तक बंद रहे। यहां बारामती लोकसभा क्षेत्र की ईवीएम रखी गई थीं। पार्टी की वरिष्ठ नेता सुप्रिया सुले ने इस मामले में चुनाव आयोग से स्पष्टीकरण की मांग की है।

सुप्रिया सुले ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों के संबंध में विपक्ष की कई आपत्तियों पर पलटवार करते हुए मामले को संदिग्ध बताया है। निर्वाचन क्षेत्र की रिटर्निंग अधिकारी कविता द्विवेदी ने कहा है कि स्ट्रॉन्गरूम के सीसीटीवी अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था। हालांकि, उन्होंने कैमरे अस्थायी तौर पर बंद के लिए कोई कारण नहीं बताया।

जिला सूचना कार्यालय ने एक्स पर एक पोस्ट में चुनाव रिटर्निंग अधिकारी कविता द्विवेदी के हवाले से लिखा कि बारामती लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के स्ट्रॉन्गरूम में सीसीटीवी सिस्टम पूरी तरह से चालू है।

उन्होंने कहा, ''सभी डेटा सुरक्षित हैं, सिर्फ डिस्प्ले अस्थायी रूप से बंद है।"

सुप्रिया सुले ने इससे पहले सोशल मीडिया सीसीटीवी डिस्प्ले के बंद होने की तस्वीरें शेयर की थी। उन्होंने एक्स पर लिखा था- "यह संदेहास्पद है कि जहां ईवीएम जैसी बहुत महत्वपूर्ण चीज़ रखी गई है, वहां के सीसीटीवी बंद है। यह एक बड़ी ढिलाई है।" सुले ने अपने पोस्ट में कहा, "चुनाव आयोग को तुरंत इस पर ध्यान देना चाहिए। सीसीटीवी बंद करने के कारणों की घोषणा करनी चाहिए। इसके अलावा घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जानी चाहिए।"

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, बारामती लोकसभा सीट से एनसीपी (शरदचंद्र पवार) और शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले के चुनाव प्रतिनिधि लक्ष्मीकांत खाबिया ने कहा, ''भारतीय खाद्य निगम के गोदाम (एफसीआई) में सुबह 10.30 से 11.15 बजे के बीच सीसीटीवी बंद कर दिए गए, जहां वोटिंग के बाद बारामती निर्वाचन क्षेत्र के ईवीएम स्टोर किए गए हैं। चुनाव अधिकारियों ने हमें बताया कि सीसीटीवी चौबीसों घंटे काम करेंगे। हमारी पार्टी के प्रतिनिधि निगरानी रखने के लिए तैनात हैं।''

शरद पवार के गढ़ बारामती में 7 मई को मतदान हुआ था। यहां मौजूदा सांसद सुप्रिया सुले और उनकी भाभी सुनेत्रा पवार के बीच मुकाबला है। सुनेत्रा पवार मौजूदा डिप्टी सीएम अजित पवार की पत्नी हैं।

पिछले साल जुलाई में अजित पवार ने अपने चाचा शरद पवार से बगावत कर दी थी। वो अपने समर्थक विधायकों के साथ बीजेपी-शिंदे गठबंधन वाली सरकार में शामिल हो गए थे। जिसके बाद अजित पवार डिप्टी सीएम बनाए गए। उनकी बगावत के बाद पार्टी के 53 विधायकों में से सिर्फ 12 एनसीपी संस्थापक शरद पवार का समर्थन कर रहे हैं। जबकि 41 विधायक अजित पवार के साथ हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख