मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य में राजनीतिक, धार्मिक और सामाजिक जमावड़े पर रोक लगा दी गई है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को कोरोना के लिए इस नए प्रतिबंध का एलान किया है। उद्धव ठाकरे ने सोमवार को कहा कि राज्य में कोरोना वायरस की दूसरी लहर आई है या नहीं यह दो हफ्ते में साफ हो जाएगा।
उद्धव ठाकरे ने रविवार को कहा कि कोरोना वायरस बीमारी के खिलाफ लड़ाई विश्व युद्ध के समान है और संक्रमण के खिलाफ मास्क एक प्रभावी ढाल है। राज्य को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि हम सब कुछ खुला रखना चाहते हैं, लेकिन मामले बढ़ रहे हैं। सीएम ने कहा कि पिछले दो हफ्तों में कोरोना के नए मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिली है।
बता दें कि महाराष्ट्र के अमरावती में कोरोना वायरस के नए मामलों में तेजी से वृद्धि देखने के बाद सोमवार से एक हफ्ते का लॉकडाउन लगा दिया गया है।
अमरावती में शनिवार को कोरोना वायरस के 806 नए मामले सामने आए थे जो कि मुंबई के बाद दूसरे नंबर पर था। वहीं, मुंबई में शनिवार को कोरोना वायरस 897 नए मामले दर्ज हुए थे।
वहीं, अकोला डिवीजन जिसमें अमरावती जिला और अमरावती नगर निगम शामिल हैं, यहां पर शनिवार को कुल 1726 नए मामले सामने आए थे और 12 लोगों की मौत हुई थी। अमरावती में 16 फरवरी को 82 मामले सामने आए थे जबकि एक दिन बाद 17 फरवरी को नए मरीजों की संख्या 230 पहुंच गई थी। जिसके बाद जिले में शनिवार शाम 8 बजे से सोमवार सुबह 7 बजे लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया गया था।
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले महाराष्ट्र में शनिवार को लगातार पांचवे दिन बढ़े हैं । प्रदेश में शनिवार को 6281 नए मामले सामने आए जो पिछले 85 दिन में सबसे अधिक है। इसके बाद प्रदेश में संक्रमित मामलों की कुल संख्या बढ़ कर 2093913 हो गई है।