ताज़ा खबरें
'हाईकोर्ट के आदेश तक ट्रायल कोर्ट कोई कार्रवाई न करे': सुप्रीम कोर्ट

मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 3,607 नए मरीजों का पता चलने के बाद बृहस्पतिवार (11 जून) को कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 97,648 हो गए। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि महामारी से 152 लोगों की मौत हो गई है, जिसके बाद राज्य में कोविड-19 के कारण दम तोड़ने वाले मरीजों की संख्या 3,590 हो गई है। वहीं 1,561 मरीजों को इलाज के बाद स्वास्थ्य लाभ होने पर अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। इसी के साथ संक्रमण से ठीक होने वाले रोगियों का आकंड़ा 44,078 हो गया है। राज्य में बीमारी का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 47,968 है। राज्य में अबतक 6,09,317 नमूनों की जांच की गई है।

मुंबई की झुग्गी बस्ती धारावी में कोविड-19 के 20 नए मामने सामने आए, जिससे बृहस्पतिवार (11 जून) को यहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,984 हो गई। बीएमसी के एक अधिकारी ने कहा कि झुग्गी बस्ती में कोविड-19 से कुछ समय पहले हुई दो लोगों की मौत की जानकारी मिलने के बाद कोरोना वायरस से हुई मौतों की संख्या 73 से बढ़ कर 75 हो गई।

उन्होंने कहा कि धारावी में फिलहाल 914 मरीजों का इलाज हो रहा है, जबकि 995 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं।

सरकार ने इलाज के लिए पर्याप्त सुविधाओं का निर्माण किया: उद्धव ठाकरे

इस बीच, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य सरकार ने थोड़े समय में कोविड-19 रोगियों के उपचार के लिए पर्याप्त संख्या में स्वास्थ्य देखभाल सुविधाएं स्थापित करने में सफलता प्राप्त की है। ठाकरे पुणे में हिंजावाडी आईटी पार्क में विप्रो लिमिटेड द्वारा विकसित एक कोविड-19 देखभाल केंद्र के उद्घाटन के मौके पर बोल रहे थे। मुख्यमंत्री ने वीडियो-कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कहा, ''कोविड-19 के प्रकोप के शुरुआती चरण के दौरान राज्य में स्वास्थ्य देखभाल का बुनियादी ढांचा पर्याप्त नहीं था। लेकिन अब हम पर्याप्त संख्या में सुविधाएं विकसित करने में सफल रहे हैं।"

हर्षवर्द्धन और अश्विनी चौबे ने महाराष्ट्र की स्थिति की समीक्षा की

दूसरी ओर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय लगातार राज्य सरकारों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ संपर्क में है। इसी कड़ी में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री और स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गुरुवार (11 जून) को बातचीत की और राज्य की मौजूदा स्थिति की जानकारी ली। इस बाबत स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि केंद्र सरकार राज्यों को हर संभव मदद उपलब्ध करा रही है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन और मैं नियमित अंतराल पर राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों से बातचीत कर स्थिति का जायजा ले रहे हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख