ताज़ा खबरें
'हाईकोर्ट के आदेश तक ट्रायल कोर्ट कोई कार्रवाई न करे': सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने पालघर में दो साधुओं सहित 3 लोगों की भीड़ द्वारा पीट-पीटकर की गई हत्या के मामले की जांच सीबीआई, एनआईए से कराए जाने की मांग वाली दो याचिकाओं पर महाराष्ट्र सरकार से जवाब मांगा है। महाराष्ट्र के पालघर में अप्रैल में भीड़ ने दो साधुओं और उनके एक ड्राइवर की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई करते हुए जस्टिस अशोक भूषण की अगुवाई वाली बेंच ने महाराष्ट्र सरकार से जवाब मांगा है। एक याचिका श्री पंच दशबन जूना अखाड़ा के साधुओं और मृतकों के रिश्तेदारों ने दायर की है। इसमें आरोप लगाया गया है कि राज्य की पुलिस निष्पक्ष तरीके से जांच नहीं कर रही है। दूसरी याचिका इस घटना की राष्ट्रीय जांच एजेंसी से जांच कराने के लिए घनश्याम उपाध्याय ने दायर की है।

भीड़ द्वारा दो साधुओं सहित तीन व्यक्तियों की पीट-पीटकर हत्या के मामले में पालघर जिले के कासा थाने में 18 अप्रैल को प्राथिमकी दर्ज की गई थी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख