ताज़ा खबरें
'हाईकोर्ट के आदेश तक ट्रायल कोर्ट कोई कार्रवाई न करे': सुप्रीम कोर्ट

मुंबई: महाराष्ट्र में सोमवार (8 जून) को कोविड-19 के 2553 नए मामले सामने आए और 109 लोगों की मौत हो गई, जिससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ कर 88,528 और मरने वालों की संख्या 3169 हो गई। यह जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग ने अपने नियमित बुलेटिन में दी। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि दिन में 1661 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जिससे इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या 40,975 हो गई है।

दूसरी ओर, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने लॉकडाउन की वजह से अपने गृह प्रदेश गए रेहड़ीवालों की वापसी के मद्देनजर ठाणे नगर निगम क्षेत्र में उनका नए सिरे से सर्वेक्षण कराने की मांग की है। नगर आयुक्त को लिखी चिट्ठी में मनसे की छात्र इकाई के नेता संदीप पचांगे ने रेहड़ी लगाने का लाइसेंस मराठी भाषी युवाओं को जारी करने की मांग की।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख