ताज़ा खबरें
'हाईकोर्ट के आदेश तक ट्रायल कोर्ट कोई कार्रवाई न करे': सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामले दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं। सोमवार को राज्य में कोविड-19 के मामले 70 हजार के आंकड़े को पार कर गया है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को कोरोना वायरस के 2361 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ राज्य में कुल मरीजों की संख्या 70013 पहुंच गई है। सोमवार को 76 मौत के साथ राज्य में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 2362 पहुंच गया है। वहीं, मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 40 लोगों की जान गई है और 1413 नए मामले सामने आए हैं। ग्रेटर मुंबई नगर निगम ने बताया कि मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों का आंकड़ा 40877 पहुंच गया है।

बता दें कि महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा कोरोना केस मुंबई में मिले हैं। मुंबई में एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्तियों में से एक धारावी में मई महीने के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमण के करीब 1,400 नए मामले सामने आए हैं। यह संख्या अप्रैल के मुकाबले 380 प्रतिशत अधिक है जिससे यहां के लोगों की चिंता बढ़ गई है। हालांकि, बीएमसी ने दावा किया कि स्थिति सुधरी है और संक्रमण फैलने की दर नियंत्रण में है।

उल्लेखनीय है कि करीब 6.5 लाख लोग ढाई वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में घनी बस्ती में रहते हैं। मुंबई में कोरोना वायरस से संक्रमण का पहला मामला 11 मार्च को सामने आया था और इसके 20 दिन बाद एक अप्रैल को धारावी में कोविड-19 का पहला मामला बलिगा नगर में आया, जो प्रशासन के लिए खतरे की घंटी थी।

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक धारावी में शुरुआत में संक्रमण की दर धीमी थी और एक पखवाड़े में 100 मामले आए जबकि तीन मई को संक्रमितों की संख्या 500 के पार पहुंच गई। इसके बाद संक्रमण के दर में और तेजी आई और अगले दस दिन में यानि 13 मई को संक्रमितों की संख्या एक हजार के पार हो गई जबकि 23 मई को संक्रमितों की संख्या 1,500 के भी पार पहुंच गई।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख