नई दिल्ली: कोरोना लॉकडाउन के कारण देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए रेलवे लगातार श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चला रही है। लाखों मजदूरों को अभी तक उनके गंतव्य तक पहुंचाया जा चुका है। एक तरफ लगातार मजदूर अपने घर पहुंच रहे हैं वहीं दूसरी तरफ, आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने श्रमिक स्पेशल ट्रेन को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पर निशाना साधा है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने सोशल मीडिया के जरिए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को संबोधित करते हुए महाराष्ट्र सरकार पर एक तरह से झूठ बोलने का आरोप भी लगाया है। रेल मंत्री ने महाराष्ट्र सरकार के उस दावे को खारिज कर दिया, जिसमें 200 ट्रेनों की लिस्ट देने की बात कही गई थी।
रेल मंत्री पीयूष गोयल का मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को संबोधित करते हुए लिखा- उद्धव जी, आशा है आप स्वस्थ हैं। आपके अच्छे स्वास्थ्य के लिए शुभेच्छा। कल हम महाराष्ट्र से 125 श्रमिक स्पेशल ट्रेन देने के लिए तैयार हैं। अपने बताया कि आपके पास श्रमिकों की लिस्ट तैयार है। इसलिए आपसे अनुरोध है, सभी निर्धारित जानकारी जैसे, कहां से ट्रेनें चलेंगी, यात्रियों की ट्रेनों के हिसाब से सूची, उनका मेडिकल सर्टिफ़िकेट और कहां ट्रेन जानी है, यह सब सूचना अगले एक घंटे में मध्य रेलवे के महाप्रबंधक को पहुंचाने की कृपा करें।
इससे हम ट्रेनों की योजना समय पर कर सकें। उम्मीद है कि पहले की तरह ट्रेन स्टेशन पर आने के बाद, वापिस ख़ाली ना जानी पड़े। आपको आश्वस्त करना चाहूंगा कि आपको जितनी ट्रेन चाहिए वो उपलब्ध होंगी। टीवी के माध्यम से पता चला है कि महाराष्ट्र सरकार ने 200 ट्रेनों की लिस्ट भारतीय रेल को देने का दावा किया है। पर कल चलने वाली एक भी ट्रेन के यात्रियों की लिस्ट जीएम मध्य रेल के पास फ़ॉलोअप के बाद भी नहीं आई है। कृपया लिस्ट जल्दी देने की कृपा करें।
आपको बता दें कि इससे पहले रेल मंत्रालय और पश्चिम बंगाल सरकार के बीच भी आरोप-प्रत्यारोप कादौर चला था। रेल मंत्रालय ने ममता सरकार पर पश्चिम बंगाल के लिए श्रमिक ट्रेन चलाने की अनुमति नहीं देने का आरोप लगाया था।