मुंबई: महाराष्ट्र में रविवार (24 मई) को कोरोना वायरस के 3041 नए मामले सामने आए, जो कि अब तक एक दिन में सबसे अधिक है। इसके साथ ही राज्य में मरीजों की कुल संख्या 50 हजार को पार कर गई है। राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक, "रविवार को राज्य में कोरोना के 3041 नए केस आए, जबकि 58 लोगों की इस बीमारी से मौत हुई है।" राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 50231 हो गई है, जिसमें 33988 एक्टिव (उपचाराधीन) मामले हैं। कुल 1635 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है और रविवार को 1196 मरीजों के स्वस्थ होने से साथ ही कुल 14600 लोगों को अब तक इस बीमारी से ठीक किया जा चुका है।"
महाराष्ट्र के मालेगांव में कोरोना के 12 नए मामले
महाराष्ट्र के मालेगांव में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के 12 नए मामले दर्ज किए गए और इसके साथ ही इससे संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 936 हो गई है।
रविवार को जारी किए गए सरकारी रिपोर्ट के अनुसार 49 संदिग्ध मरीजों की जांच में शनिवार रात 12 लोग इससे संक्रमित पाए गए। सभी नए संक्रमित मरीज मालेगांव से हैं। इनमें से सात लोग मालेगांव शहर के हैं, जबकि पांच लोग ग्रामीण क्षेत्र से हैं। मालेगांव में पाए गए सभी 696 लोगों में से 125 लोग इस जिले के 10 तालुका में पाए गए हैं, जबकि 76 लोग मालेगांव के शहरी क्षेत्र के हैं। मालेगांव कोरोना का हॉटस्पॉट है और इस जिले में अब तक हुई 47 लोगों की मौत में से 44 लोगों की मृत्यु मालेगांव में ही हुई है। अभी तक यहां 673 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं और उन्हें विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। वहीं इस समय 216 सक्रिये मामले हैं।
अचानक लॉकडाउन लागू करना गलत था: ठाकरे
वहीं, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को कहा कि अचानक लॉकडाउन लागू किया जाना गलत था और अब इसे तुरंत नहीं हटाया जा सकता। महाराष्ट्र में कोविड-19 के मामले बढ़ने के बीच ठाकरे ने यह भी कहा कि आने वाले बारिश के मौसम (मानसून) में अत्यधिक सतर्क होने की जरूरत है। उन्होंने टीवी पर प्रसारित एक संदेश में कहा, ''अचानक लॉकडाउन लागू किया जाना गलत था। इसे तुरंत हटा देना भी उतना ही गलत होगा। हमारे लोगों के लिये यह दोहरा झटका होगा।"