मुंबई: महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 790 नए मामले आए हैं जिनमें से 547 अकेले मुंबई से हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में अभी तक 12,296 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। राज्य में पिछले 24 घंटे में वायरस संक्रमण से 36 और लोगों की मौत हुई है जिनमें से 27 लोगों की मौत मुंबई में हुई है। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से अभी तक 521 लोगों की मौत हुई है। मुंबई में अभी तक 8,359 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जबकि संक्रमण से 322 लोगों की मौत हुई है। इलाज के बाद कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त हुए 121 लोगों को शनिवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। राज्य में अभी तक 2,000 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं। राज्य में अभी तक 1,61,092 लोगों के नमूनों की जांच की गई है।
नासिक जिले के मालेगांव में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 14 नए मामले सामने आने के साथ ही जिले में संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 333 पहुंच गई है। इनमें से 298 मामले अकेले मालेगांव के हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि जिले में संक्रमण से अभी तक 12 लोगों की मौत हुई है। उन्होंने कहा, ''आज हमें 56 जांच रिपोर्ट मिली हैं, सभी मालेगांव से हैं। उनमें से 14 की पुष्टि हुई हैं, जबकि 42 नेगेटिव हैं। नासिक में अब कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 333 हो गई है, जिनमें से 298 अकेले मालेगांव से हैं।"
एसआरपीएफ के 5 जवान कोरोना वायरस से संक्रमित
महाराष्ट्र के हिंगोली में राज्य आरक्षित पुलिस बल (एसआरपीएफ) के पांच जवानों समेत छह लोग शनिवार को कोरोना वायरस 'कोविड-19' से संक्रमित पाए गए, जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 52 हो गई है। जिला सिविल सर्जन डॉक्टर श्रीवास ने कहा कि एसआरपीएफ से पांच तथा सेंगांव से एक कोविड-19 से संक्रमित हुए हैं। हिंगोली में कुल 46 राज्य आरक्षित पुलिस बल के जवान कोविड-19 से संक्रमित पाए गए। इनमें से 33 मालेगांव में और 13 मुंबई में काम कर रहे थे।