मुंबई: महाराष्ट्र में सरकार गठन पर माथापच्ची के बीच शिवसेना ने देवेंद्र फडणवीस को कार्यवाहक मुख्यमंत्री बताकर तंज कसा। फडणवीस के साथ बैठक के बाद शिवसेना ने कहा कि कार्यवाहक मुख्यमंत्री ने हमारी मांग मान ली है। महाराष्ट्र में बेमौसम बारिश से बर्बाद हुई फसलों के एवज में किसानों को 25 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर की दर से मुआवजा मिलेगा। महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन को लेकर आपस में टकराव के बीच देवेंद्र फडणवीस के साथ शिव सेना के छह मंत्रियों ने बैठक में हिस्सा लिया। राज्य में कृषि संकट के संबंध में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने यह बैठक बुलाई थी।
बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए पर्यावरण मंत्री रामदास कदम ने कहा, 'हम लोगों ने शिवसेना के मुखिया उद्धव जी के निर्देश पर इस बैठक में हिस्सा लिया। हमने किसानों को 25,000 रुपये प्रति हेक्टेयर के हिसाब से तत्काल वित्तीय सहायता की मांग की जिसे कार्यवाहक मुख्यमंत्री ने माना लिया।' मंत्री ने बताया कि राज्य में बेमौसम बारिश की वजह से कुल 70 लाख हेक्टेयर की फसलें बर्बाद हुई हैं।
इसमें 19 लाख हेक्टेयर की कपास और 18 लाख हेक्टेयर की सोयाबीन की फसल बर्बाद हुई है। मंत्री ने यह भी बताया कि मछली पकड़ने वाली नौकाओं की मरम्मत और कोंकण क्षेत्र में किसानों को धान की फसल के नुकसान के लिए भी मुआवजा दिया जाएगा।