मुंबई: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सहयोगी शिवसेना की तरफ से मुख्यमंत्री पद की मांग के बीच मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने शनिवार को यह साफ कर दिया है कि महाराष्ट्र चुनाव में गठबंधन बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। उन्होंने कहा कि अगले पांच साल तक भाजपा के नेतृत्व में एक स्थिर सरकार चलेगी। फडणवीस ने आगे कहा कि राज्य वह एक स्थिर सरकार देंगे। इससे पहले, शिवेसना की तरफ से लगातार मुख्यमंत्री पद को लेकर दबाव बनाया जा रहा है।
शिवसेना के विधायकों ने इस बात की मांग की कि पार्टी भाजपा से लिखित में आश्वासन ले कि ढाई साल के लिए वह सीएम का पद देगी। शिवसेना के लिखित में आश्वासन मांगने को उसकी दबाव बनाने की तरकीब के तौर पर देखा जा रहा है।
दरअसल, भाजपा को 2014 की तुलना में इस चुनाव में 17 सीटों का नुकसान हुआ है और उसकी सीटों की संख्या 122 (2014 के) से घट कर 105 पर आ गई है। राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक भाजपा के खराब प्रदर्शन ने शिवसेना की सौदेबाजी करने की ताकत बढ़ा दी है।
हालांकि, शिवसेना की सीटों की संख्या भी 2014 के 63 की तुलना में घट कर 56 पर आ गई है।