मुंबई: चुनाव आयोग के फ्लाइंड स्कवॉड ने शुक्रवार को नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की सांसद सुप्रिया सुले के हेलिकॉप्टर की जांच की। मुंबई के महालक्ष्मी रेसकोर्स हैलीपैड पर इस जांच के बाद सुप्रिया उसी हेलीकॉप्टर पर रवाना हुईँ। गौरतलब है कि चुनाव आयोग महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर खासा सचेत होकर काम कर रहा है। हाल ही में आयोग ने कई जगह पर गाड़ियों से करोड़ों रुपये बरामद किए हैं। ऐसे में आम आदमी से लेकर वीवीआईपी तक पर पैनी नजर रखी जा रही है।
बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग 21 अक्टूबर को होगी, लेकिन उससे पहले चुनाव आयोग काफी अलर्ट है। बीते गुरुवार को आयोग ने मुंबई में एक शख्स के पास से 2 करोड़ 90 लाख 50 हजार कैश जब्त किया। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए 21 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे। चुनाव के नतीजे 24 अक्टूबर को आएंगे।