अहमदनगर (महाराष्ट्र): राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार ने रविवार को कहा कि विपक्ष संसद में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) समेत सरकारी एजेंसियों के दुरुपयोग का मुद्दा उठाएगा। पवार का यह बयान ऐसे समय आया है जब अगुस्ता वेस्टलैंड मामले में आरोपी बिचौलिया क्रिश्चियन मिशेल को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के दावे पर घमासान मचा हुआ है।
ईडी के दावे के बारे में पूछे जाने पर पवार ने कहा, संसद का सत्र से फिर शुरू हो रहा है। मैं सभी विपक्षी पार्टियों के साथ मुद्दे पर चर्चा करूंगा और ईडी, सीबीआई और रिजर्व बैंक जैसी सरकारी एजेंसियों के दुरुपयोग के खिलाफ सख्त रुख अख्तियार करूंगा। इस संबंध में उन्होंने इस साल के शुरू में सुप्रीम कोर्ट के चार वरिष्ठ न्यायाधीशों द्वारा किए गए पत्रकार सम्मेलन का हवाला दिया।
गौरतलब है कि कांग्रेस ने शनिवार को दावा किया था कि सरकार उसको बदनाम करने के लिए जांच एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है। जबकि भाजपा ने कहा था कि सच बाहर आ रहा है।