ताज़ा खबरें
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

मुंबई: मुंबई में पश्चिमी उपनगर अंधेरी स्थित कामगार अस्पताल में सोमवार शाम आग लग गई। हादसे के बाद मौके पर बचाव कार्य जारी है। सूत्रों के अनुसार अग्निशमन की 10 गाड़यिां आग बुझाने के काम मे लगी हुई हैं। आग अस्पताल के तीसरी मंजिल में लगी है। हादसे में छह लोगों की मौत हो गई है। वहीं 147 लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को समीप के कूपर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटनास्थल पर मौजूद अधिकारियों ने बताया कि अंधेरी स्थित ईएसआईसी कामगार अस्पताल के तीसरे मंजिल पर सोमवार को शाम 4 बजकर 20 मिनट पर अचानक आग लग गई। आग धीरे-धीरे चौथी मंजिल तक पहुंच गई। मरीजों और तीमारदारों को भागने का मौका मिल पाता कि आग तेजी से फैलने लगी। बुरी तरह झुलसने की वजह से छह लोगों की मौत हो गई। आग लगने का कारण अभी सामने नहीं आ सका है। मौके पर 10 फायर टेंडर, 16 ऐंबुलेंस और 1 रेस्क्यू वैन बचाव कार्य में लगी हुई है। अब तक 47 लोगों को सुरक्षित बचाया जा चुका है।

 

आग पर काबू पाने के साथ ही लोगों को बचाने का काम तेजी से जारी है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख