मुंबई: शिकायत के बाद भी बीएमसी की लापरवाही ने एक परिवार की खुशियां छीन लीं। सुबह की सैर के लिए निकली कंचन नाथ को नहीं पता था कि रोड के किनारे लगा नारियल का पेड़ उसकी मौत की वजह बन जाएगा। कंचन दूरदर्शन की एंकर रह चुकी हैं। कंचन नाथ हर रोज की तरह सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकली थी। वो शहर के चेंबूर एरिया में चंद्रोदय सोसायटी में टहल रही थीं, उसी वक्त रोड किनारे लगा नारियल का पेड़ टूटकर उनके ऊपर गिर गया। हादसे के बाद कांचन बेहोश हो गईं और आस-पास के लोग उन्हें हॉस्पिटल लेकर गए। सिर में गंभीर चोट की वजह से उनकी मौत हो गई। यह घटना बीते गुरुवार की है जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसका वीडियो वायरल हो गया। शनिवार सुबह उनकी मौत हो गई। एक अधिकारी ने बताया, ‘‘यह घटना बीते गुरुवार को चेम्बूर में उस वक्त हुई जब वह सुबह की सैर पर निकली थीं। पेड़ उनके ऊपर गिर गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं।’’ कंचन के पति रजत ने कहा कि वह ‘लापरवाही’ को लेकर बीएमसी पर मुकदमा करेंगे।
मृतिका के पति ने बताया कि 14 फरवरी को सोसायटी के लोगों ने बीएमसी से पुराने पेड़ों को लेकर शिकायत की थी और हटाने के लिए पैसे भी दिए थे। लेकिन कोई एक्शन जुलाई तक नहीं लिया गया। कांचन के पति ने उनकी मौत के लिए बीएमसी को जिम्मेदार ठहराया है और कार्रवाई की मांग भी की है।