ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना
संविधान की प्रस्तावना में भी संशोधन कर सकती है संसदः सुप्रीम कोर्ट

बीकानेर: कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं राजस्थान प्रभारी गुरुदास कामत ने कार्यकर्ताओं से चुनाव की तैयारियां शुरू करने का आह्वान किया है और आशंका जताई है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में की गई सैन्य कार्रवाई का श्रेय लेते हुए इसे भुनाने की कोशिश में कुछ राज्यों में समय से पहले चुनाव कराने की घोषणा कर कर सकते हैं। कामत ने कल यहां कांग्रेस सेवादल के राज्यस्तरीय सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि गुजरात में कुछ राज्यों में समय से पहले चुनाव करवाने की चर्चा है। आने वाले समय में कुछ भी हो सकता है, लिहाजा सतर्क रहते हुए हर समय चुनावों के लिये तैयार रहना चाहिए। कांग्रेस प्रदेश प्रभारी ने कहा, ‘पठानकोट और उरी में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिये जवाब देना था लेकिन इसका श्रेय लेने की आवश्यकता नहीं थी। वहां हमारे जवान ‘शहीद’ हुए लेकिन भाजपा उत्तर प्रदेश में सैन्य कार्रवाई की सफलता के पोस्टर लगा रही है।’ कामत ने कहा कि मोदी सरकार इसका दुष्प्रचार कर राजनीतिक लाभ उठाने का प्रयास कर रही है। सैन्य कार्रवाई हमारे कार्यकाल में भी हुई थी लेकिन हमने इसका श्रेय लेने का प्रयास नहीं किया। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार में लोगों में दरार पैदा करने की कोशिशें की जा रही है। इसका खमियाजा पूरे देश को भुगतना पड़ेगा।

भाजपा ने राज्यों को प्रयोगशाला बना दिया है। प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि कांग्रेस की किसी से निजी दुश्मनी नहीं है। हम अपने किसानों, जनता की चिंता करते हैं। हमें साम्प्रदायिक ताकतों को पराजित करना है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सरकारी संस्थानों को दिवालिया घोषित कर उन्हें निजी हाथों में सौंपने का प्रयास कर रही है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख