ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

जयपुर (जनादेश ब्यूरो): राजस्थान विधानसभा चुनाव का मतदान 200 सीटों में से 199 सीटों पर 25 नवंबर को मतदान किया गया। चुनाव परिणाम तीन दिसंबर को आएंगे। चुनावी नतीजों से पहले राजस्थान में सिसायी हलचल देखने को मिल रहा है। गुरुवार (30 नवंबर) को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात की है। इसकी जानकारी सीएम गहलोत ने एक्स पर ट्वीट कर के दी है। सीएम गहलोत ने एक्स पर लिखा है कि राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात करने के दौरान प्रदेश के महत्वपूर्ण विषयों पर सार्थक चर्चा की।

दरअसल राजस्थान में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले प्रदेश के सीएम गहलोत ने प्रदेश के राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात की है। जिससे राजस्थान में सियासी हलचल पैदा हो गया है। बता दें कि गुरुवार को राजस्थान विधानसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले एग्जिट पोल के नतीजे आ गए हैं। राजस्थान के अधिकतर एग्जिट पोल में बीजेपी को बहुमत के आसार जताए गए हैं, लेकिन इंडिया टीवी-सीएनएक्स के एग्जिट पोल में बीजेपी को बहुमत की 100 सीटों से कम मिलने का अनुमान जताया गया है।

इसके मुताबिक, बीजेपी को 80-90 और कांग्रेस को 94-100 सीटें मिलने का अनुमान है। एबीपी न्यूज़ ने एग्जिट पोल के मुताबिक, कांग्रेस को 71-91 सीटें मिल सकती हैं। तो वहीं बीजेपी को 94-114 सीटें मिल सकती हैं और अन्य को 9-19 सीटें मिल सकती हैं।

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख