ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

बीकानेर: भारतीय वायुसेना ने राजस्थान की तरफ से भारतीय सीमा में घुस रहे एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया है। सोमवार सुबह करीब 11 बजकर 30 मिनट पर सुखोई 30 एमकेआई ने एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया। यह घटना राजस्थान के बीकानेर के नाल सेक्टर के पास पाकिस्तान से लगी सीमा पर हुई। इस ड्रोन को भारतीय वायु सुरक्षा रडार प्रणाली के जरिए पकड़ा गया, जिसके बाद भारतीय वायुसेना ने कार्रवाई करते हुए उसे मार गिराया। हालांकि पाकिस्तानी ड्रोन का मलबा उसी की सीमा की तरफ गिरा।

इससे पहले गुजरात के कच्छ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीते 26 फरवरी को पाकिस्तान के एक और ड्रोन को मार गिराया गया था। ड्रोन का मलबा कच्छ के अब्दासा तालुका के ननघाटाद गांव के पास दिखा था। सुबह करीब छह बजे आवाज सुनने के बाद गांव वाले मौके पर पहुंचे और ड्रोन का मलबा देखा। बीएसएफ़ के सूत्रों से मिली जानकारी के हवाले से कहा जा रहा है कि बॉर्डर के उस पार दो धमाके की ख़बर है। पाकिस्तान की तरफ़ हुए ये धमाके 11:37 बजे सुनाई दिए। धमाकों के साथ धूल का गुबार दिखाई दिया।

सरहद पर मौजूद गांवों के ग्रामीणों ने भी तेज़ धमाकों की आवाज़ महसूस की। कुछ दिन पहले सोनिक सुपर साउंड बूम की तेज़ आवाज़ भी सुनाई दे चुकी है। पाकिस्तान के बॉर्डर इलाक़ों में हलचल तेज़ है।

एयरस्‍ट्राइक के बाद राजस्‍थान में भी पाक‍िस्‍तानी विमानों ने घुसने की कोश‍िश की...

सेना से जुड़े सूत्रों के अनुसार, एयरस्‍ट्राइक होने के बाद पाकिस्‍तान ने भी भारतीय सीमा का उल्‍लंघन करने की कोश‍िश की थी। हालांकि पाकिस्‍तान की ये कोश‍िश भारतीय सेना ने नाकाम कर दी। पहले कहा जा रहा था कि पाक‍िस्‍तान के एयरक्राफ्ट ने सिर्फ जम्‍मू कश्‍मीर इलाके में घुसपैठ की कोश‍िश की थी। ले‍क‍िन अब सामने आ रहा है कि पाकिस्‍तानी विमानों ने राजस्‍थान की सीमा में भी घुसने की नाकाम कोशिश की थी। लेकिन भारतीय सेना और वायुसेना ने उनकी कोशिश काे नाकाम कर दिया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख