जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को कहा कि राज्य सरकार समय पर कर्ज चुकाने वाले किसानों के लिए विशेष पैकेज लाएगी। उन्होंने भूमि विकास बैंक व केंद्रीय सहकारी बैंकों से किसानों के सभी पुराने कर्ज माफ करने की घोषणा की। राज्य विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए गहलोत ने गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले व राज्य बीपीएल श्रेणी के लोगों को एक रुपये प्रति किलोग्राम गेहूं, किसानों को दूध पर दो रुपये प्रति लीटर बोनस, पांच हजार नये डेयरी बूथ खोलने तथा वृद्ध लघु व सीमांत किसानों को पेंशन देने की भी घोषणा की।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों के लिए दस प्रतिशत आरक्षण के बारे में जल्द ही फैसला करेगी। कांग्रेस के जनघोषणा पत्र के वादों के बारे में गहलोत ने कहा कि उनकी सरकार ने फैसला किया कि है कि सहकारी बैंकों के जितने भी कर्ज हैं, चाहे लघु सीमांत किसानों के हैं या अन्य के, माफ होगा।
समय पर कर्ज चुकाने वाले किसानों के लिए विशेष पैकेज बनाने पर विचार किया जाएगा।