ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

बीकानेर: राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले के सदर थाना क्षेत्र में करीब दस दिन पहले तीन लड़कों द्वारा बार-बार छेड़खानी किए जाने से आहत होकर इंदिरा गांधी नहर में कूदे पिता-पुत्री के शव 10 दिन बाद शुक्रवार को बरामद हो गए। पुलिस ने बताया कि सहजीपुरा निवासी संदीप बाजिया की पुत्री कल्पना को पशुओं की खरीद फरोख्त करने वाले तीन युवक विद्यालय आने जाने के दौरान छेड़ा करते थे। इसकी प्राथमिकी संदीप ने डबली राठान चौकी में दर्ज कराई।

एक जनवरी को कुछ ग्रामीण तीनों युवकों को पकड़कर संदीप के घर ले आए और उनके साथ मारपीट की। तब संदीप और उसके परिजनों को कुछ लोगों ने उन्हें पुलिस कार्रवाई की धमकी दी। इससे व्यथित होकर संदीप ने दो जनवरी को अपने एक परिचित को बताया कि वह कल्पना के साथ नहर में आत्महत्या करने जा रहा है। फिर वह कल्पना के साथ गांव से एक परिचित की कार लेकर मसीतांवाली हैड की ओर गया और वहां दोनों नहर में कूद गए।

ग्रामीणों द्वारा उनकी तलाश करने पर कार मसीतांवाली हैड पर खड़ी मिली। तभी से उनके शव की तलाश की जा रही थी। सुबह मसीतांवाली हैड से करीब तीन किलोमीटर दूर कच्ची डबली पुल के पास दोनों के शव सतह पर तैरते मिल गये। पुलिस ने एक नाबालिग और दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख