ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना
संविधान की प्रस्तावना में भी संशोधन कर सकती है संसदः सुप्रीम कोर्ट

जयपुर: राजस्थान के कोटा जिले के सांगोद विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक हीरालाल नागर द्वारा निकाली जा रही 'विकास गौरव यात्रा' पर कुंदनपुर में कुछ लोगों ने कथित तौर पर पथराव किया। पुलिस के अनुसार भाजपा और कांग्रेस के समर्थकों के पथराव के बाद दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है।

सांगोद थानाधिकारी महेन्द्र कुमार मीणा ने बताया कि सांगोद विधानसभा क्षेत्र में विकास के किए गए कामों से नाराज कांग्रेस समर्थकों ने सोमवार रात विधायक नागर की यात्रा को काले झंडे दिखाए। बाद में भाजपा और कांग्रेस समर्थकों ने एक दूसरे पर पत्थरबाजी की जिससे कुछ लोग चोटिल हो गए। कुछ वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। उन्होंने बताया कि इस संबंध में दोनों पक्षों की ओर मामले दर्ज करवाये गये हैं। भाजपा मंडल प्रमुख ओम नागर और जिला प्रमुख सुरेन्द्र गोचर ने मामला दर्ज करवाया है। मामले की जांच की जा रही है। 

भाजपा विधायक नागर ने यात्रा को बाधित करने के लिये कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कुंदनपुर में इस तरह की घटनाएं पहले भी घटित हो चुकी है। नागर ने पत्रकारों को बताया कि हमारे पास सूचना थी कि कांग्रेस यात्रा का विरोध करेगी। कांग्रेस समर्थकों ने 'रथ' पर पत्थरबाजी की और दो अन्य वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस ने भीड़ को हटाने लिये हल्का बल का प्रयोग किया और आसूं गैस के गोले छोड़े। हालांकि उन्होंने इस बात से इंकार किया कि उनके समर्थकों ने भी पथराव किया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख