ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना
संविधान की प्रस्तावना में भी संशोधन कर सकती है संसदः सुप्रीम कोर्ट

जयपुर: राजस्थान में जोधपुर जिले के जैतपुरा गांव में एक व्यक्ति को उधार नहीं चुकाने पर समाज ने बहिष्कृत कर दिया गया. उस पर 51 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। पीड़ित ने इस संबंध में बिलाड़ा पुलिस थाने में समाज के पंचों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। जानकारी के अनुसार बिलाड़ा थाना क्षेत्र के जैतपुरा निवासी मांगीलाल से गांव का ही बिझाराम उधार दिए गए रुपये वापस मांगता था। दोनों में इसको लेकर लेकर विवाद चल रहा था। बिझाराम ने यह मामला देवासी समाज की पंचायत के समक्ष रखा. इसको लेकर समाज के पंचों ने शुक्रवार को पंचायत बुला ली।

पंचायत में मांगीलाल और बिझाराम दोनों को तलब किया गया। पंचों ने दोनों के पक्षों को सुना। मांगीलाल ने कहा कि उसके पास अभी रुपये नहीं हैं। रुपये होने पर वह लौटा देगा। साथ ही कहा कि बिझाराम जितने रुपये मांग रहा है, उतनी राशि नहीं है। इसके बाद समाज के पंचों ने तत्काल रकम अदा करने की बात कही।

मांगीलाल ने इससे इन्कार कर दिया तो पंचायत ने उस पर 51 हजार रुपये का जुर्माना लगाने के साथ ही उसके परिवार को समाज से बहिष्कृत कर दिया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख