जयपुर: राजस्थान के भरतपुर नगर निगम की गौशाला में बारिश के बाद ऐसा कीचड़ हुआ कि पिछले एक सप्ताह में कई गायों की मौत हो गई। इस मामले में नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि कीचड़ के कारण पिछले एक सप्ताह में 4 गायों की मौत हुई है जबकि गौशाला में काम करने वाले कर्मचारियों ने बताया कि अब तक 10 गायों की मौत हो चुकी है। मामले में भरतपुर नगर निगम कमिश्नर राजेश गोयल ने कहा कि उन्हें गायों की मौत होने की सूचना मिली है जिसके बाद उन्होंने सैनिटेशन डिपार्टमेंट को गौशाला की सफाई करने का आदेश दिया जिससे कि और ज्यादा पशुओं की मौत न हो।
सफाई इंस्पेक्टर संजय कुमार ने बताया कि पिछले एक सफ्ताह में चार गायों की मौत हुई है। जबकि सफाइ करने वाले कर्मचारी सुनील ने बताया कि इस कीचड़ में फंसकर कम से कम दो गायों की रोज मौत हो रही है। उन्होंने बताया कि अब यहां 10 जानवरों की मौत हो चुकी है।
उल्लेखनीय है कि अगस्त 2016 राज्य सरकार के के जयपुर में बने हिंगोनिया कैटल रिहैबिलिटेशन सेंटर में दो सप्ताह में 500 से ज्यादा गायों की मौत हो गई थी। ये मौतें भूख की वजह से हुई थीं। यह खबर जब मीडिया में आई तो राज्य सरकार की काफी किरकिरी हुई थी।