ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना
संविधान की प्रस्तावना में भी संशोधन कर सकती है संसदः सुप्रीम कोर्ट

बाड़मेर: राजस्‍थान में एक लड़के ने लड़की के नाम से फर्जी फेसबुक एकाउंट बना एक व्यवसायी का अपरहण कर लिया। दरअसल मामला बाड़मेर जिले के धोरीमन्‍ना थाना क्षेत्र का है। यहां फर्जी एकाउंट के जरिए पहले युवक ने कर्नाटक के एक व्यवसायी से दोस्ती की और उसे मिलने बुलाया। फिर क्या जब व्यवसायी उससे मिलने आया तो युवक ने उसका अपहरण कर लिया। इतना ही नहीं आरोपी और उसके साथियों ने युवक से फिरौती के पांच लाख रूपए वसूलने के बाद ही उसे छोड़ा।

सर्किल अधिकारी रामनिवास सुंडा ने बताया कि पीड़ित व्यवसायी की शिकायत के आधार पर देर रात मुख्‍य आरोपी मांगीलाल विश्‍नोई, (22) को उसके सहयोगी सुभाष विश्नोई को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि आरोपियों को आज अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। उन्‍होंने बताया कि शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ ही रकम बरामदगी के प्रयास भी किए जा रहे है। पुलिस के मुताबिक इस वारदात में लिप्‍त लोग पूर्व में लूट और चोरी की अापराधिक वारदातों में लिप्‍त रह चुके है।​

उन्होंने बताया कि पीडित ने आरोपियों के चंगुल से छुटने के बाद धोरीमन्‍ना थाने में मामला दर्ज कराया। मामले की जांच के बाद मंगलवार देर रात मुख्‍य आरोपी और उसके एक साथी को गिरफ़्तार किया गया। उन्होंने बताया कि पीडित कर्नाटक के बलारी निवासी व्यवसायी वसंत कुमार जैन, की शिकायत के अनुसार करीब डेढ़ माह पूर्व उसकी फेसबुक पर 'पूजा नाम की लड़की से दोस्‍ती हुई थी। पहले दोनों फेसबुक पर बातें करते रहे और बाद में व्हाट्सएप और फोन पर बात की। इस दौरान पूजा ने 7 जुलाई को उसे मिलने के धोरीमन्‍ना बुलाया।

पीडित जैन ने पुलिस को बताया कि जब वह धोरीमन्‍ना पहुंचा, उस समय करीब 8-10 लोगों ने उसका अपहरण कर लिया और अनजान जगह ले गए। आरोपियों ने उसकी जेब से 13 हजार रुपए लूट लिए और मारपीट की। इसके बाद उसे छोड़ने के लिए पांच लाख रुपए की फिरौती मांगी। रिश्तेदार से पांच लाख रुपए की फिरौती लेने के बाद उसे आठ जुलाई को छोड़ दिया गया। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वह मूल से रूप से बाड़मेर के बालोतरा का रहने वाला है और कर्नाटक में व्‍यवसाय करता है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख