नई दिल्ली: वरिष्ठ कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि उनकी पार्टी को 2019 चुनाव में भाजपा से टक्कर लेने के लिए बनने वाले किसी भी विशाल गठबंधन की 'धुरी' बनना होगा। कर्नाटक में भारी सत्ता संघर्ष के बाद अब राजनीतिक लड़ाई हिंदीभाषी क्षेत्र में स्थानांतरित होने के बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री ने उम्मीद जताई है कि इस साल होने वाले राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों में कांग्रेस जीतेगी। कर्नाटक में सत्ता संघर्ष के बाद जेडीएस-कांग्रेस गठजोड़ की सरकार बनी।
सचिन पायलट ने कहा कि भाजपा विरोधी शक्तियां अब यह सुनिश्चित करने के लिए एकजुट हो रही हैं कि भाजपा 2019 में सत्ता में नहीं आए और कांग्रेस की उसमें केंद्रीय भूमिका होगी। उन्होंने कहा, 'मैं सोचता हूं कि यह बिल्कुल स्पष्ट है कि अखिल भारतीय स्तर पर कांग्रेस ही एकमात्र ऐसा दल है जिसमें भाजपा को हराने की क्षमता है। वाकई, कई क्षेत्रीय दल हैं और गठबंधन भी बन सकते हैं, लेकिन किसी भी विशाल गठबंधन की धुरी कांग्रेस को ही बनना होगा।'
पिछले हफ्ते बेंगलुरु में एचडी कुमारस्वामी के शपथग्रहण समारोह में मंच पर हाथ उठाकर और एक दूसरे का हाथ पकड़कर विपक्षी नेताओं ने संकेत दिया था कि भाजपा से टक्कर लेने के लिए राजनीतिक मतभेदों को दूर रखकर एक मोर्चा शक्ल ले सकता है। कुमारस्वामी ने एक भव्य समारोह में कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी जहां कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, सोनिया गांधी, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, बसपा सुप्रीमो मायावती और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी समेत कई राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय दिग्गज नेता पहुंच थे।
पायलट ने कहा, 'मैं मानता हूं कि विपक्ष में जो एक मात्र व्यक्ति मोदी और अमित शाह से टक्कर ले सकते हैं और उनसे मुनासिब सवाल पूछकर उन्हें जवाबदेह बना सकते हैं, वह राहुल गांधी हैं। वह आगे बढ़कर नेतृत्व कर रहे हैं। कांग्रेस पार्टी ने कभी कोई भी चीज या किसी को पेश नहीं किया। लेकिन हां, वह हमारे पार्टी अध्यक्ष हैं और यदि आप मुझसे पूछें कि किसे अगुवाई करनी चाहिए तो यह गांधी होना चाहिए, क्योंकि अखिल भारतीय स्तर पर केवल कांग्रेस ही है जो भाजपा को कड़ी चुनौती दे सकती है।'